How To Get Rid Of Naval Bad Smell And What Are Their Causes | नाभि से बदबू आने के 5 कारण और इससे छुटकारा पाने के आसान उपचार

नाभि से बदबू आने पर व्यक्ति तैरने पर जलन और दर्द दोनों महसूस कर सकता है। नाभि से खराब सांस के कारणों और उपचार को जानें ।

👇👇👇👇👇👇👇👇

अम्बिलिकल (umbilical) जिसे आमतौर पर नाभि के नाम से जाना जाता है, को अंग्रेजी में बैली बटन के रूप में जाना जाता है। पेट पर मौजूद नाभि साफ नजर आती है।

👇👇👇👇👇👇👇👇

ऐसी स्थिति में नाभि की स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है। लेकिन कई बार सफाई में लापरवाही या किसी कारण वश नाभि से संबंधित समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण व्यक्ति नाभि से महक आने लगता है।

👇👇👇👇👇👇👇👇

आज का लेख इस विषय पर है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि नाभि से बदबू क्यों आती है। इसके साथ ही इसके लक्षणों और कारणों की भी जानकारी मिलेगी।

👉👉👉👉👉👉👉👉आगे पढ़िए… 👈👈👈👈👈👈👈👈

👇👇👇👇👇👇👇👇

नाभि में बदबू के दौरान दिखने वाले लक्षण

1 – 👉 नाभि में खुजली होना 👈

READ  Foods For Bones Health: हड्डियों को मजबूत बनाने और जोड़ों के दर्द को दूर करने में फायदेमंद है इन चीजों का सेवन

2 – 👉 नाभि में दर्द महसूस करना 👈

3 – 👉 बुखार आना 👈

4 – 👉 नाभि में सूजन आ जाना 👈

5 – 👉 नाभि में पपड़ी जमना 👈

6 – 👉 नाभि से गाढ़ा पदार्थ आना 👈

👉 अगर व्यक्ति को ऊपर बताए लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 👈

👉👉👉👉👉👉👉👉 नाभि से स्मेल आने के कारण जानने के लिए आगे पढ़िए… 👈👈👈👈👈👈👈👈

👇👇👇👇👇👇👇👇

नाभि से स्मेल आने के कारण

1 – 👉 नाभि में जब बैक्टीरिया जमने लगते हैं तो वहां से दुर्गंध आने लगती है। नाभि से डिस्चार्ज केवल बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है। 👈

2 – 👉 यीस्ट इंफेक्शन होने पर भी समस्याएं हो सकती हैं। कैंडिडा एक संक्रमण है जो नाभि को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसी स्थिति में लक्षण के तौर पर नाभि से दुर्गंध आ सकती है। 👈

3 – 👉 हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों की नाभि से भी बदबू आ सकती है। 👈

READ  How To Get Rid Of Belly Button Pain | नाभि में जलन और दर्द होने पर अपनाएं ये 5 आसान घरेलू नुस्खे

4 – 👉 जो लोग पियरिंग्स करवाते हैं, उन्हें जलन और दर्द की समस्या होती है। ऐसी स्थिति में अगर वे एंटीसेप्टिक से उस जगह को साफ नहीं करते हैं तो दुर्गंध भी आ सकती है। 👈

5 – 👉 नाभि में कुछ बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। ये बैक्टीरिया कीटाणु और फंगस विकसित कर सकते हैं, जिसके कारण नाभि से पसीने, गंदगी, दुर्गंध आदि की समस्या होती है। ऐसी स्थिति में नाभि से दुर्गंध आना सामान्य बात है। 👈

👉👉👉👉👉👉👉👉 नाभि से बदबू आने के बचाव जानने के लिए आगे पढ़िए… 👈👈👈👈👈👈👈👈

👇👇👇👇👇👇👇👇

नाभि से बदबू आने के बचाव

1 – 👉 अगर इंफेक्शन की वजह से यह गंध आ रही है तो एंटीफंगल क्रीम के जरिए इस समस्या को दूर किया जा सकता है। 👈

2 – 👉 यदि नाभि इलेक्शन रक्तचाप या मधुमेह के रोगी में देखा जाता है, तो नियमित रूप से शुगर लेवल की जांच करें। 👈

3 – 👉 इंजेक्शन की मदद से नाभि में सूजन को दूर किया जाता है। 👈

READ  Omicron | Symptoms of Omicron | क्यों खतरनाक माना जा रहा है कोरोना का नया वैर‍िएंट

4 – 👉 इसके अलावा कुछ घरेलू उपचार भी हैं, जिनसे नाभि की समस्या से दूर किया जा सकता है, जैसे नियमित रूप से स्नान करना, एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करना, उंगली की मदद से नाभि की सफाई करना आदि। 👈

5 – 👉 साथ ही व्यक्ति को अपनी नाभि को सूखा रखना चाहिए और नाभि को तौलिया से साफ करते रहना चाहिए। 👈

नोट – ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि नाभि से बदबू आना वैसे तो आम समस्या है लेकिन यह किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकती है। ऐसे में अगर नाभि के से बदबू आने के साथ-साथ ऊपर बताए लक्षण नजर आए तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *